तीन दुकानों के शटर तोड़ सोने के जेवर व हजारों का सामान चोरी

संवाद सहयोगी पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के बीडीओ कार्यालय सुरनकोट के करीब वीरवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Aug 2022 06:01 AM (IST) Updated:Sat, 20 Aug 2022 06:01 AM (IST)
तीन दुकानों के शटर तोड़ सोने के जेवर व हजारों का सामान चोरी
तीन दुकानों के शटर तोड़ सोने के जेवर व हजारों का सामान चोरी

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिले की सुरनकोट तहसील के बीडीओ कार्यालय सुरनकोट के करीब वीरवार की मध्य रात्रि चोरों ने दुकानों के शटर तोड़कर सुनार, मोबाइल और किराने की दुकानों में चोरी कर मोबाइल, सोने के आभूषण सहित हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया। इससे पहले भी जिले में कई चोरियों की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन चोरों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण वे बिना डर के दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार वीरवार की मध्य रात्रि को चोरों ने अब्दुल गनी पुत्र गुलाम निवासी सुरनकोट की सुनार की दुकान, रोहिल दत्ता पुत्र रमेश चंद्र निवासी सुरनकोट की मोबाइल की दुकान और मुहम्मद लतीफ पुत्र वजीर मुहम्मद निवासी संगला, सुरनकोट की किराने की दुकानों के ताले व शटर तोड़कर सोने के आभूषण, मोबाइल फोन व नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि सुबह जब दुकान पर आए तो दुकान के शटर व ताले टूटे हुए मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिगर प्रिट लेकर मामला दर्ज कर नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज चेक कर कैमरे में कैद हुए दो आरोपितों की हरकतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की जाए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात्रि लगभग दो बजे के करीब दो आरोपितों ने 15 से 20 मिनट में तीनों दुकानों को निशाना बनाया और चोरी कर फरार हो गए। बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।

chat bot
आपका साथी