मगनाड़ और खनेतर टॉप के जंगलों में चलाया तलाशी अभियान

संवाद सहयोगी पुंछ जिले के खनेतर और मगनाड़ गांव के जंगलों में मंगलवार सुबह दोनों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 01:18 AM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 06:21 AM (IST)
मगनाड़ और खनेतर टॉप के जंगलों में चलाया तलाशी अभियान
मगनाड़ और खनेतर टॉप के जंगलों में चलाया तलाशी अभियान

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिले के खनेतर और मगनाड़ गांव के जंगलों में मंगलवार सुबह दोनों स्थानों पर एक साथ सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने तलाशी अभियान चलाया।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा पर आए दिन गोलाबारी के बाद लोगों द्वारा जंगली इलाकों में संदिग्ध देखे जाने की सूचनाओं के बाद तलाशी अभियान छेड़ कर जंगली इलाकों को खंगाला जा रहा है। इससे पहले भी एक माह पूर्व इन्हीं जंगलों में कई बार तलाशी अभियान छेड़ा गया था। मगनाड़ के जगलों से सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी ठिकाना नष्ट कर हथियार बरामद किए गए थे। मंगलवार को फिर इन इलाकों में तलाशी अभियान के बाद गांव के लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है। क्योंकि नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी के बाद घुसपैठ की आशंका जताई जाती रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार की घुसपैठ से साफ इंकार किया है, लेकिन सूचनाओं के आधार पर तलाशी ली जा रही है। जंगल घना और कंटीला होने के कारण तलाशी अभियान में समय लग रहा है। वहीं, तलाशी अभियान के दौरान जंगलों में भेड़-बकरियां चराने वालों के अलावा नजदीकी गांवों के लोगों से भी पूछताछ की गई है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबल इलाकों को घेर कर नजर रखे हुए थे।

chat bot
आपका साथी