कार पलटने से सात घायल

संवाद सहयोगी पुंछ कालाकोट क्षेत्र के गांव खड़क में रविवार को सुबह इको कार पलटने से उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:35 AM (IST)
कार पलटने से सात घायल
कार पलटने से सात घायल

संवाद सहयोगी, पुंछ : कालाकोट क्षेत्र के गांव खड़क में रविवार को सुबह इको कार पलटने से उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। चार घायलों को कालाकोट अस्पताल से मेडिकल कालेज राजौरी रेफर किया गया, जबकि तीन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार इको कार नंबर जेके12बी-6155 पुंछ की ओर जा रही थी। वह खड़क गांव में जब पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। हादसे का कारण तेज गति थी। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा पेश आया और उसमें सवार सभी सात लोगों को चोट आई। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है।

कालाकोट से राजौरी रेफर किए गए लोगों की पहचान गुलाम हुसैन पुत्र मोहम्मद लतीफ (36), मनीरा बी पत्नी मुहम्मद सादिक (45), रेशमा बी पत्नी मुहम्मद हुसैन (65) और रुबीना कौसर पत्नी रफेल हुसैन (30) सभी निवासी पुंछ के रूप में हुई। तीन अन्य घायल जिन्हें अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया, उनकी पहचान नईम अख्तर पत्नी गुलाम हुसैन (26), कादिर हुसैन पुत्र शेर मुहम्मद (35), कनीजा बी पत्नी शेर मुहम्मद (46) सभी निवासी पुंछ के रूप में हुई।

वहीं, पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में लोड कैरियर आटो टाटा मैजिक दुर्घटना में आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर हालत को देखते हुए राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9:30 बजे लोड कैरियर आटो टाटा मैजिक नंबर जेके12 बी-1367 को लेकर वाहन चालक वसीम खान पुत्र नियाज अहमद (22) निवासी पमरोट, सुरनकोट मेंढर की ओर जा रहा था कि वह रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने उपजिला अस्पताल सुरनकोट पहुंचाया। वहां से उसे जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी