एसबीआइ ने जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

संवाद सहयोगी पुंछ देशभर में चौथे लॉकडाउन के चलते सरकार और सामाजिक संगठनों द्वार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 01:54 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 06:18 AM (IST)
एसबीआइ ने जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन
एसबीआइ ने जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

संवाद सहयोगी, पुंछ : देशभर में चौथे लॉकडाउन के चलते सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा गरीबों, बेसहारा लोगों का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों की जरूरतों पर खरा उतरने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, सामाजिक संगठन और जिला प्रशासन की तरफ से जगह-जगह पर खाने का प्रबंधन किया जा रहा है।

कोरोना लॉकडाउन के मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पुंछ शाखा के उपप्रबंधक सोमनाथ के नेतृत्व में डीएसपी मुख्यालय पुंछ, सामाजिक संगठन उम्मीद वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन डॉ. सुखविदर सिंह के सहयोग से पुलत्स नदी पुंछ के नजदीक देश के अन्य भागों से आए फेरी वाले, झुग्गी-झोपड़ी, स्थानीय गरीब बेसहारा करीब पांच सौ लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर एसबीआइ के उपप्रबंधक सोमनाथ ने कहा कि प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा इन गरीबों तक खाने-पीने का समान पहुंचाया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन के चलते ज्यादातर दुकानें बंद हैं और ये लोग अपने घरों से अकेले ज्यादा दूर नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों की जरूरतों के मद्देनजर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बैंक ने अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया है। आने वाले समय मे भी बैंक जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आएगा। लोगों से अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करें।

chat bot
आपका साथी