स्टेबलाइजर जलने से पानी की सप्लाई ठप

संवाद सहयोगी कालाकोट पीएचई स्टेशन सोलकी में स्टेबलाइजर के जलने से पिछले एक सप्ताह से सो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 06:51 AM (IST)
स्टेबलाइजर जलने से पानी की सप्लाई ठप
स्टेबलाइजर जलने से पानी की सप्लाई ठप

संवाद सहयोगी, कालाकोट: पीएचई स्टेशन सोलकी में स्टेबलाइजर के जलने से पिछले एक सप्ताह से सोलकी बरेवी के दो सौ घरों में पानी की सप्लाई ठप है। ग्रामीणों का आरोप है कि पानी की समस्या दूर करने को लेकर पीएचई विभाग न तो कोई ध्यान दे रहा है और न ही स्टेबलाइजर को ठीक करवाने संबंधी कोई कदम उठा रहा है।

ग्रामीण नरेश कुमार, सुरेश शर्मा, मुहम्मद फारूक आदि ने कहा कि पीएचई विभाग द्वारा सप्लाई सुचारू बनाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा और न ही लोगों की पानी की परेशानी को गंभीरता से लिया जा रहा है। करीब दो सौ घरों में पानी के संकट से हाहाकार मची हुई है। सुबह शाम अधिकांश समय पानी ढोने में ही लग जाता है और गर्मी में दूरदराज से पानी लाने को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने पीएचई विभाग से मांग की है कि जल्द स्टेबलाइजर को ठीक करवा कर पानी लिफ्ट कर सप्लाई सुचारु की जाए, ताकि पानी की समस्या दूर हो सके। इस संबंधी पीएचई विभाग के जेई पवन सेठी का कहना है कि स्टेबलाइजर को ठीक करवा दिया गया है, सप्लाई भी जल्द सुचारु कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी