मेंढर क्षेत्र से हेरोइन के साथ युवक किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता पुंछ आबकारी विभाग की टीम ने पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में युवक को साठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 06:39 AM (IST)
मेंढर क्षेत्र से हेरोइन के साथ युवक किया गिरफ्तार
मेंढर क्षेत्र से हेरोइन के साथ युवक किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पुंछ: आबकारी विभाग की टीम ने पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में युवक को साठ ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आबकारी कमिश्नर एम राजू व आबकारी आयुक्त सरदार अमरजीत सिंह के दिशा निर्देश पर ईटीओ राजौरी पुंछ रेंज वीएस पवार व इंस्पेक्टर मुहम्मद आरिफ के नेतृत्व में विभाग की टीम ने मेंढर में अपनी कार्रवाई को शुरू कर दी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मुहम्मद निसार पुत्र मुहम्मद रफीक को जांच के लिए रोका तो टीम ने इसके कब्जे से साठ ग्राम हेरोइन को बरामद करके उसी समय हिरासत में ले लिया। आबकारी विभाग ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। ईटीओ राजौरी वीएस पवार का कहना है कि यह पूरा गिरोह है जो पिछले काफी समय से क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है और युवाओं को नशीले पदार्थ बेचने का कार्य कर रहा है। अब हम लोग इस पूरे गिरोह के सदस्यों के संबंध में जानकारी हासिल कर रहे है और जल्द ही अन्य सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी