कंटीली तार के पार जाने की अधिकारियों को नहीं दी अनुमति

जागरण संवाददाता पुंछ सेना के अधिकारियों ने वीरवार को सीमा पर लगी कंटीली तार को पार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 06:36 AM (IST)
कंटीली तार के पार जाने की अधिकारियों को नहीं दी अनुमति
कंटीली तार के पार जाने की अधिकारियों को नहीं दी अनुमति

जागरण संवाददाता, पुंछ: सेना के अधिकारियों ने वीरवार को सीमा पर लगी कंटीली तार को पार कर आगे के गांव में सरकारी अधिकारियों का एक दल बैक टू विलेज कार्यक्रम के तहत जा रहा था, लेकिन सेना के अधिकारियों व जवानों ने गेट को नहीं खुला और अधिकारियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी। जानकारी के अनुसार, बालाकोट पंचायत में वार्ड एक का आधा गांव और वार्ड नंबर छह का पूरा गांव कंटीली तार के आगे है बैक टू विलेज कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत अधिकारियों का एक दल कंटीली तार को पार कर गेट पर पहुंचा ताकि तार के पार वाले गांवों के लोगों की भी समस्याओं को सुना जा सके। इस दौरान सेना के अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को गेट पार करने की अनुमति न देने से साफ इंकार कर दिया और तहसीलदार बालाकोट के हस्तक्षेप के बाद भी सेना के अधिकारियों ने गेट खोलने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों की टीम गांवों का दौरा किए बिना ही वापस लौट आए।

इस संबंध में बात करने पर एसडीएम मेंढर साहिल जंडियाल से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों ने गेट नहीं खोला जिस कारण से हमारी टीम तार के आगे वाले दो क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाई। उन्होंने कहा कि तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद भी सेना के अधिकारी नहीं माने। उन्होंने कहा कि इस मामले को उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है ताकि आगे से इस तरह की परेशानी पेश न आए। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी गांव में जाते तो लोगों की कई समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते, पर गेट न खुलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

chat bot
आपका साथी