लो वोल्टेज से नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को पानी

संवाद सहयोगी, पुंछ: चैनपुर के वार्ड नंबर छह में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर का एक फेज का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:52 PM (IST)
लो वोल्टेज से नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को पानी
लो वोल्टेज से नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को पानी

संवाद सहयोगी, पुंछ: चैनपुर के वार्ड नंबर छह में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर का एक फेज काम नहीं कर रहा, जिससे चैनपुर में बिजली संकट गहरा गया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक सप्ताह से बिजली संकट गहराया हुआ है। साथ ही पानी को लेकर भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि लो वोल्टेज की वजह से घरों में लगे मोटर भी काम नहीं कर रहा है।

लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर का एक फेज काम नहीं कर रहा, जिससे लो वोल्टेज की समस्या है। स्थानीय निवासी पवन कुमार, अजय कुमार, कुलदीप आदि ने बताया कि एक सप्ताह पहले बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। दो दिन के बाद ट्रांसफार्मर का एक फेज नहीं चला और जिस फेज पर बिजली चल रही है उससे आ रही बिजली की वोल्टेज दिए के समान है। इससे बिजली उपकरण भी काम नहीं कर रहे और मोबाइल तक भी चार्ज नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की समस्या के चलते बिजली विभाग को भी जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है जिससे हम काफी परेशान हैं।

वहीं, इस संबंध में बिजली विभाग के जेई सुधीर खजुरिया का कहना है कि ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया था कि ट्रांसफार्मर को भेजा जाए ताकि उसे लगाकर समस्या को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में नया ट्रांसफार्मर लगाकर यह समस्या भी दूर कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी