नशीले पदार्थों की तस्करी में चार युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता पुंछ पुलिस ने मेंढर से नशीले पदार्थों के तस्करी करने के आरोप में चार य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 06:44 AM (IST)
नशीले पदार्थों की तस्करी में चार युवक गिरफ्तार
नशीले पदार्थों की तस्करी में चार युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पुंछ:

पुलिस ने मेंढर से नशीले पदार्थों के तस्करी करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया। इसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जिला जेल भेज दिया। पिछले कुछ समय से पुलिस इन चारों की तलाश कर रही थी।

जानकारी अनुसार सोमवार को शकील अहमद पुत्र माजिद अहमद, शफात अली पुत्र मुहम्मद मुश्ताक, मुर्शरफ परवेज पुत्र मुहम्मद परवेज व वसीम सिकंदर पुत्र मुहम्मद सिकंदर निवासी मेंढर मुख्य बाजार में पहुंचे तो उसी समय पुलिस को सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद चारों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जिला जेल भेज दिया। पुंछ पुलिस पिछले कुछ समय से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले तस्करों पर कार्रवाई के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। इसके बाद पुलिस दो नशीले पदार्थों के तस्करों के ऊपर पीएसए भी लगा चुकी है। एसएसपी पुंछ रोमेश कुमार अंगराल का कहना है कि विशेष अभियान के तहत इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। प्रयास है कि किसी भी तरह जिले से नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जाए।

chat bot
आपका साथी