वन विभाग के कर्मियों को नहीं मिला वेतन

संवाद सहयोगी कालाकोट वन विभाग में कैंपा योजना के तहत सेवा दे रहे अस्थाई कर्मचारियों ने ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 May 2019 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 06:34 AM (IST)
वन विभाग के कर्मियों को नहीं मिला वेतन
वन विभाग के कर्मियों को नहीं मिला वेतन

संवाद सहयोगी, कालाकोट: वन विभाग में कैंपा योजना के तहत सेवा दे रहे अस्थाई कर्मचारियों ने बकाया वेतन जारी करने की गुहार लगाई है।

बैठक में कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुहम्मद इरशाद ने कहा कि आठ माह का वेतन कर्मचारियों का बकाया है, जिसे जारी करने को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने की वजह से कर्मचारी काफी परेशान है। कर्मचारी मुहम्मद अदरीस, मोहिदर सिंह, सज्जाद अली, गुलाम कादिर, शौकत अली आदि ने कहा कि बिना वेतन के कर्मचारी इस समय काफी परेशानी में हैं। वन विभाग के उच्चाधिकारियों व राज्य प्रशासन से मांग है कि आठ माह का बकाया वेतन जारी करें, अन्यथा कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी