सड़क की मरम्मत के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी पुंछ जिले की मेंढर तहसील के दूरदराज के गांव तत्तापानी से पतराड़ा अड़ी तक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:33 AM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:33 AM (IST)
सड़क की मरम्मत के लिए किया प्रदर्शन
सड़क की मरम्मत के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिले की मेंढर तहसील के दूरदराज के गांव तत्तापानी से पतराड़ा अड़ी तक खस्ताहाल सड़क पर तारकोल डालकर उसकी मरम्मत करने की मांग उठाते हुए नायब सरपंच मुहम्मद असलम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अड़ी की नाडया और मरदानेया दोनों पंचायतों के हजारों लोग पिछले कई वर्षो से खस्ताहाल सड़क की परेशानी झेल रहे हैं। सड़क की हालत इतनी खराब है कि उस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। इससे स्थानीय लोगों के अलावा स्कूल-कालेज के छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में इस सड़क पर पैदल चलना तो और मुश्किल हो जाता है। पिछले दिनों गांव के लोगों ने अपने खर्चे पर सड़क की मरम्मत करवाई थी, लेकिन बारिश के बाद सड़क की हालत खराब हो गई है। पिछले कई वर्षो से इस सड़क का निर्माण कार्य अटका हुआ है, जबकि बीडीसी चेयरमैन के घर तक पक्की सड़क बन गई है और हम लोग कई वर्ष से ठोकरें खा रहे हैं। ग्रामीणों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जिला आयुक्त पुंछ से अपील की है कि जल्द से जल्द मेंढर तहसील के दूरदराज इलाके की तत्तापानी से पतराड़ा अड़ी पंचायत तक सड़क पर तारकोल डालने के आदेश जारी करें, ताकि छात्रों के साथ-साथ स्थानीय यात्रियों को भी परेशानी से मुक्ति मिल सके। प्रदर्शन के दौरान हाजी मनीर हुसैन, सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर मुहम्मद अफजल, मुहम्मद जब्बीर, सेवानिवृत्त कैप्टन जसबीर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क के निर्माण और मरम्मत करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी