नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी पुंछ नगर के वार्ड नंबर 9 के दुकानदारों ने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 03:15 AM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 06:16 AM (IST)
नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन
नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पुंछ : नगर के वार्ड नंबर 9 के दुकानदारों ने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुंछ-बनपत सड़क पर धरना देकर नगर परिषद अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर यातायात को अवरुद्ध किया और नगर पालिका पर आरोप लगाया कि बीती रात को नगर पालिका के दो ऑटो बाजार के अन्य भागों से गंदगी उठा कर हमारी दुकानों के सामने ढेर लगा कर चले गए। इससे गुस्साए दुकानदार सड़कों पर उतर आए और सड़क पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस गंदगी से दुकानदारों के अलावा वार्ड नंबर 9 के लोगों और नजदीक के स्कूलों के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंदगी की बदबू से यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। दुकानदारों ने बताया कि जब नगर पालिका अधिकारियों को बताया गया तो उन्होंने कहा कि जिसने गंदगी फेंकी है, उसी को बोलो उठा ले। आपको जो करना है कर लो। मजबूर होकर हम लोग सड़कों पर आए हैं। वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन का कारण जाना तथा आश्वासन दिया कि मामले की छानबीन की जाएगी। अगर इस मामले में किसी आरोपित की पहचान होती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस द्वारा मामले को जिला प्रशासन तक पहुंचाने का वादा भी प्रदर्शनकारियों से किया गया, जिस पर प्रदर्शनकारी शांत हुए और सड़क से धरना हटाकर प्रदर्शन को समाप्त किया।

chat bot
आपका साथी