कार खाई में गिरने से चालक की मौत

अनलॉक के बाद रियासी इलाके में सड़कों पर वाहनों के आवागमन में तेजी आई है। उसके साथ सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 05:56 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:19 AM (IST)
कार खाई में गिरने से चालक की मौत
कार खाई में गिरने से चालक की मौत

संवाद सहयोगी, रियासी : अनलॉक के बाद रियासी इलाके में सड़कों पर वाहनों के आवागमन में तेजी आई है। उसके साथ सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं। वीरवार को भी जिले के नरलू इलाके में एक अल्टो कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। चालक मोहम्मद इकबाल बलमतकोट माहौर का रहने वाला था।

वीरवार को मोहम्मद इकबाल आल्टो कार में सवार होकर माहोर से रियासी की तरफ जा रहा था कि नरलू इलाके में अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायल को मुश्किल चढ़ाई पार कर सड़क तक पहुंचाने के बाद नजदीकी प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई अरनास प्राइमरी हेल्थ सेंटर में प्राथमिक उपचार कर उसे रियासी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गौरतलब है कि चंद रोज पहले सुला बारादरी सड़क पर भी एक अनियंत्रित कार सड़क से नीचे अंजी नदी में जा गिरी थी उस दुर्घटना में घायल चालक ने बाद में जम्मू राजकीय कालेज अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

chat bot
आपका साथी