दादी व चाचा से मिलने की नहीं मिली अनुमति

जागरण संवाददाता, पुंछ : नियंत्रण रेखा पर कांटेदार तार की बाड़ के आगे स्थित अपने चाचा के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 02:40 AM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 02:40 AM (IST)
दादी व चाचा से मिलने की नहीं मिली अनुमति
दादी व चाचा से मिलने की नहीं मिली अनुमति

जागरण संवाददाता, पुंछ : नियंत्रण रेखा पर कांटेदार तार की बाड़ के आगे स्थित अपने चाचा के घर जाने से रोकने पर गुलाम कश्मीर का युवक सोमवार को राह-ए-मिलन बस सेवा से अपने घर के लिए रवाना हो गया।

गुलाम कश्मीर खुरेटा के बंदी गांववासी कामरान आफताब अपनी दादी और चाचा से मिलने राह-ए-मिलन बस सेवा से पुंछ पहुंचा था। कामरान अपनी दादी और चाचा जो गालोटा बेहरोट में कांटेदार तार की बाड़ के पार रहते हैं, से मिलने आया था लेकिन सेना के अधिकारियों ने उसे तार के पार अपने रिश्तेदारों के घर जाने की अनुमति नहीं दी। कामरान ने बताया कि मैं 28 जनवरी को गालोटा बेहरोट गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंचा था, लेकिन सेना के अधिकारियों ने मिलने की अनुमति नहीं दी। वह भिंबर गली के पास अपने अन्य रिश्तेदार के घर रुका था, लेकिन वहां कब तक रह सकता था। इसलिए मेरी दादी मुझसे मिलने के लिए तार के इस पार आई, फिर मैंने उनसे कुछ समय मुलाकात की। इसके बाद अब राह-ए-मिलन बस सेवा से गुलाम कश्मीर जा रहा हूं।

chat bot
आपका साथी