करबला के शहीदों की याद में निकाला जुलूस

संवाद सहयोगी पुंछ मोहर्रम के अवसर पर पुंछ नगर में मंगलवार दोपहर बाद शिया समुदाय ने एक ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 07:04 AM (IST)
करबला के शहीदों की याद में निकाला जुलूस
करबला के शहीदों की याद में निकाला जुलूस

संवाद सहयोगी, पुंछ : मोहर्रम के अवसर पर पुंछ नगर में मंगलवार दोपहर बाद शिया समुदाय ने एक जुलूस निकाल कर करबला में हुए शाहीदों को याद किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

जुलूस पूंछ नगर के इमामबाड़े से निकाला गया, जो पुंछ नगर के कई बाजारों गुजर कर इमामबाड़े में संपन्न हो गया, जहां पर लोगों ने जुलूस का जोरदार स्वागत किया। जुलूस में पुंछ, मंडी, सुरनकोट, मेंढर से बड़ी संख्या में शिया समुदाय के बच्चों, युवकों एवं बूढ़ों ने भाग लिया। जुलूस के दौरान करबला में शहीद हुए हुसैन और उनके परिवार के सदस्यों को याद करते हुए कहा कि इन सबकी शहादत किसी एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत की रक्षा के लिए दी गई थी, जिसे आज तक याद किया जाता है। उनकी शहादत को याद करते हुए जुलूस में उपस्थित लोगों की आखों में आसू छलक गए। हालात को देखते हुए जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सुबह जिले में आने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही थी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घट सके।

वहीं, एसएसपी पुंछ रमेश अंग्राल ने कहा कि राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जो हालात बने हुए थे, ऐसा जुलूस निकालना बहुत चुनौती भरा था, लेकिन जिस प्रकार सुरक्षाबलों चौकसी बरती है, उसी के कारण जिले में शाति पूर्वक जुलूस निकाला गया।

chat bot
आपका साथी