शिविर में 350 लोगों का उपचार करने के साथ दवा वितरित की

जागरण संवाददाता पुंछ जिले के गांव सालोतरी में भारतीय सेना द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 02:53 AM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 07:00 AM (IST)
शिविर में 350 लोगों का उपचार करने के साथ दवा वितरित की
शिविर में 350 लोगों का उपचार करने के साथ दवा वितरित की

जागरण संवाददाता, पुंछ : जिले के गांव सालोतरी में भारतीय सेना द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सलोतरी गांव पूरी तरह से सीमा के करीब है और इस गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए सेना द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों का उपचार करने के साथ साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी वितरित की गई। इस शिविर में 350 लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ देने के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी वितरित की गई।

इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि सीमांत क्षेत्र के दौरे पर जब भी आते थे तो लोगों का यही कहना होता था कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की इस समस्या को देखते हुए हमने इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया और सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का उपचार करने के साथ साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी वितरित कर रहे हैं, ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जो समस्याएं बनी हुई हैं, वह दूर हो सकें।

chat bot
आपका साथी