बलनोई में पहले बहिष्कार, समझाने पर किया मतदान

जागरण संवाददाता पुंछ मूलभूत सुविधाएं न मिलने से नाराज मेंढर सब डिवीजन में नियंत्रण रेखा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 02:52 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:35 AM (IST)
बलनोई में पहले बहिष्कार, समझाने पर किया मतदान
बलनोई में पहले बहिष्कार, समझाने पर किया मतदान

जागरण संवाददाता, पुंछ : मूलभूत सुविधाएं न मिलने से नाराज मेंढर सब डिवीजन में नियंत्रण रेखा के करीब स्थित बलनोई गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। इससे अधिकारियों के होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के जायज मांगों पर गौर करने का दिया। उसके बाद ही ग्रामीण चुनाव में हिस्सा लेना का फैसला लिया है।

मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं की गईं और सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन कोई भी ग्रामीण मतदान के लिए नहीं पहुंचा। मतदान केंद्र के कर्मचारी कुछ देर तक मतदाताओं का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। उसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने लोगों को शांत किया, उसके बाद दोपहर एक बजे मतदान फिर से शुरू हुआ। सरपंच मुहम्मद शरीफ ने बताया कि मूलभूत सुविधाएं न मिलने की वजह से चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया गया था। सरपंच ने कहा कि एलओसी के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए पानी, बिजली और सड़क की कोई उचित सुविधा नहीं है। इलाके में बंकरों का निर्माण भी नहीं करवाया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी