गोलाबारी के बीच पाक ने महिला को लौटाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया

जागरण संवाददाता, पुंछ : एक तरफ पाक सेना सीमा पार से लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Oct 2017 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 11 Oct 2017 01:37 AM (IST)
गोलाबारी के बीच पाक ने महिला को लौटाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया
गोलाबारी के बीच पाक ने महिला को लौटाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया

जागरण संवाददाता, पुंछ : एक तरफ पाक सेना सीमा पार से लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर तनाव बढ़ाने का काम कर रही है, वहीं दूसरी मंगलवार को पाक सेना ने चार वर्ष पहले सीमा पार कर गुलाम कश्मीर चली गई महिला को भारतीय सेना व प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले कर एक तरह से दोस्ती का हाथ भी बढ़ाया।

जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई 2013 को पुंछ के सीमावर्ती गांव देगवार की रहने वाली अजमत जान पत्नी मुहम्मद शकील गलती से सीमा पार कर गुलाम कश्मीर चली गई थी। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस स्टेशन पुंछ में मामला दर्ज भी करवाया था। मंगलवार को पाक सेना के अधिकारियों ने भारतीय सेना को सूचित किया की आप के क्षेत्र की महिला अजमत जान को वापस करना है, इसके लिए चकना दा बाग से गेट खोला जाए। सेना के अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत करके करीब दो बजे गेट खोला। इसके बाद पाक सेना व उनके प्रशासनिक अधिकारियों ने अजमत जान को भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया। इसके बाद महिला से पूछताछ की गई और उससे पाक करंसी के पांच-पांच सौ के चार नोट भी जब्त किए गए। उल्लेखनीय है कि पाक सेना पिछले कुछ दिनों से पुंछ में भारतीय चौकियों के साथ रिहायशी क्षेत्रों में गोले दाग रही है। भारत की जवाबी कार्रवाई में सीमा पार भारी नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि पाक सेना ने जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए यह कदम उठाया है।

----------------

chat bot
आपका साथी