सीमावर्ती जिला पुंछ में फाइटर जेट देखे जाने से दहशत

संवाद सहयोगी पुंछ जम्मू संभाग के पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के बफलैयाज इलाके में मंगल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 07:33 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 07:33 AM (IST)
सीमावर्ती जिला पुंछ में फाइटर जेट देखे जाने से दहशत
सीमावर्ती जिला पुंछ में फाइटर जेट देखे जाने से दहशत

संवाद सहयोगी, पुंछ : जम्मू संभाग के पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के बफलैयाज इलाके में मंगलवार सुबह आसमान पर फाइटर जेट देखे जाने से दशहत का माहौल बन गया। इलाके में अफवाह फैल गई कि नियंत्रण रेखा पार कर दुश्मन के फाइटर जेट ने हवाई घुसपैठ कर दी और अब दोनों देशों के बीच युद्ध हो सकता है। बाद में जानकारी मिली कि भारतीय एयर फोर्स के फाइटर जेट ने एलएसी से लेकर एलओसी तक निगरानी के लिए पेट्रोलिग के लिए उड़ान भरी थी, जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली।

इस संबंध मे सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह किसी प्रकार की हवाई घुसपैठ नहीं थी। भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट ने रूटीन पेट्रोलिंग के लिए उड़ान भरी थी और पेट्रोलिग के बाद फाइटर जेट लौट गया।

chat bot
आपका साथी