प्रदर्शनी से बच्चों को मिलेगी डाक टिकटों की जानकारी

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : मुख्य पोस्ट आफिस में सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट जावेद अहमद काजी ने श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 08:05 AM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 08:05 AM (IST)
प्रदर्शनी से बच्चों को मिलेगी डाक टिकटों की जानकारी
प्रदर्शनी से बच्चों को मिलेगी डाक टिकटों की जानकारी

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : मुख्य पोस्ट आफिस में सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट जावेद अहमद काजी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी हैप्पी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाई जा रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसी ऊधमपुर रविन्द्र कुमार करेंगे। प्रदर्शनी में 20 हजार के करीब डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के दौरान ही पत्र निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जिसमें 15 स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाने का मकसद बच्चों को डाक टिकटों के बारे में जानकारी देना है ताकि बच्चों को डाक टिकटों के बारे में पता लग सके। पत्र निबंध में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ऊधमपुर

chat bot
आपका साथी