नंबरदारों, चौकीदारों में मांगी वेतन बढ़ोतरी

संवाद सहयोगी, कालाकोट : नंबरदारों, चौकीदारों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैठक की। नंबरदार चौक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 07:14 AM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 07:14 AM (IST)
नंबरदारों, चौकीदारों में मांगी वेतन बढ़ोतरी
नंबरदारों, चौकीदारों में मांगी वेतन बढ़ोतरी

संवाद सहयोगी, कालाकोट : नंबरदारों, चौकीदारों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैठक की।

नंबरदार चौकीदार यूनियन कालाकोट के अध्यक्ष पदम देव सिंह ने कहा कि महंगाई के दौर में नंबरदार चौकीदार काफी कम वेतन में गुजारा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सब कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जा रही है जबकि नंबरदार चौकीदार आज भी 1500 रुपए वेतन पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में नंबरदारों चौकीदारों का वेतन भी सरकार को बढ़ाना चाहिए और वेतन कम से कम दस हजार रुपए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नंबरदार चौकीदार कई बार वेतन बढ़ोतरी की मांग कर चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा हमें आश्वासन दिए जाते रहे कि आप का वेतन बढ़ाया जाएगा लेकिन वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा। आज भी हम 1500 रुपये वेतन में गुजारा कर रहे हैं।

बैठक में बशीर अहमद, मुहम्मद सदीक, चंद्र मोहन, बल¨वदर ¨सह, कस्तूरी लाल, रमेश कुमार, सेठी प्रकाश, करतार ¨सह, बेली राम आदि नंबरदार चौकीदार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी