विदेश से लौटे अपने परिजनों की जरूर करवाएं जांच : डीसी

संवाद सहयोगी पुंछ जिला आयुक्त पुंछ राहुल यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 02:01 AM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 06:16 AM (IST)
विदेश से लौटे अपने परिजनों की जरूर करवाएं जांच : डीसी
विदेश से लौटे अपने परिजनों की जरूर करवाएं जांच : डीसी

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिला आयुक्त पुंछ राहुल यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा क िजम्मू कश्मीर में सिर्फ एक कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि हुई है। उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाहो पर ध्यान न दें और स्वच्छता और सावधानी बरतें और भीड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। जिला आयुक्त ने कहा कि अब तक जिले में करीब 50 लोग सऊदी अरब और अन्य देशों से पुंछ में लौट आए हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं। उनसे कम से कम 15 से 20 दिनों के लिए दूरी बनाए रखे। जिला अस्पताल पुंछ में आइसोलेशन स्थापित किए गए हैं। अगर किसी भी नागरिक में वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा सके। अगर आपका कोई भी रिश्तेदार या जान पहचान का व्यक्ति 15 जनवरी के बाद विदेश से लौटा है तो उसकी जरूर जांच करवाए और सतर्क रहे। साथ ही सफा-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसमें आम नागरिक के सहयोग की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी