सीमावर्ती गांव में सेना ने शुरू किया क्रिकेट टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी पुंछ जिले में तैनात सेना की 39 राष्ट्रीय राइफल बटालियन द्वारा भारत-पाकिस्तान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:20 AM (IST)
सीमावर्ती गांव में सेना ने शुरू किया क्रिकेट टूर्नामेंट
सीमावर्ती गांव में सेना ने शुरू किया क्रिकेट टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिले में तैनात सेना की 39 राष्ट्रीय राइफल बटालियन द्वारा भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर सटे गांव झलास में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सीमावर्ती गांवों की लगभग दो दर्जन टीमें भाग ले रही हैं।

सोमवार सुबह लगभग 10:20 बजे टूनामेंट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान सेना की 39 राष्ट्रीय बटालियन के उच्च अधिकारियों के अलावा गांव के पंचों-सरपंचों के अलावा बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन गांव भेंच और गांव सलोत्री की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस अवसर पर खेल प्रेमियों ने सेना के इस कदम की सराहना की। वहीं, खिलाड़ियों ने सेना का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे खेल समारोह से दूरदराज गांव के खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर प्रदान होता है। खासकर सीमावर्ती गांव के युवाओं को बहुत कम अवसर मिलते हैं, जब वे खुद की पहचान बना सकें। हम सेना का आभार प्रकट करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सेना नियंत्रण रेखा के नजदीकी गांव के युवाओं के लिए ऐसे और अवसर प्रदान करेगी, जिससे सीमावर्ती गांवों के खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर प्रदान होगा।

chat bot
आपका साथी