सरकारी योजना के तहत बांटी सिलाई मशीनें

संवाद सहयोगी पुंछ केंद्र सरकार महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जमीनी सत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:03 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:03 AM (IST)
सरकारी योजना के तहत बांटी सिलाई मशीनें
सरकारी योजना के तहत बांटी सिलाई मशीनें

संवाद सहयोगी, पुंछ : केंद्र सरकार महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जमीनी सतह पर लाभ पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत सुंदरबनी आइसीडीएस विभाग द्वारा बुधवार को 15 एडोलसेंट गर्ल को सिलाई मशीन बांटी गई। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त सुंदरबनी विनोद कुमार बेनहल, डीडीसी सदस्य राजेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन सीडीपीओ शालिनी गुप्ता ने किया।

केंद्र सरकार द्वारा देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू की गई मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत 15 गरीब लड़कियों को सिलाई मशीन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत युवतियां सिलाई मशीन प्राप्त कर अपना खुद का घर बैठे रोजगार शुरू कर सकती हैं, जिससे वे अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती हैं।

वहीं, मंच से बोलते हुए डीडीसी सदस्य राजेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, महिलाओं और समाज के गरीब तबके के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। योजनाओं का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त सुंदरबनी विनोद कुमार बेनहल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली युवतियों को बहुत अधिक लाभ पहुंच रहा है। लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनकर अपना व परिवार का जीवन स्तर ऊपर उठाएं। इस मौके पर काफी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर और आइसीडीएस विभाग का स्टाफ भी मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी