कार सवार लोगों ने सुरक्षा गार्ड पर किया हमला

जागरण संवाददाता पुंछ जिला अस्पताल पुंछ में शुक्रवार को अस्पताल परिसर में वाहन पार्क करने स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 01:47 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 06:33 AM (IST)
कार सवार लोगों ने सुरक्षा गार्ड पर किया हमला
कार सवार लोगों ने सुरक्षा गार्ड पर किया हमला

जागरण संवाददाता, पुंछ : जिला अस्पताल पुंछ में शुक्रवार को अस्पताल परिसर में वाहन पार्क करने से रोकने पर वाहन में सवार लोगों ने सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ओपीडी पर्ची काउंटर पर पत्थर मारकर शीशा भी तोड़ दिया। इस हमले में निजी सुरक्षा गार्ड घायल हो गया। इस विवाद के बाद अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया। हालात बिगड़ते देखकर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दोपहर को कुछ लोग कार में सवार होकर किसी मरीज को देखने के लिए जिला अस्पताल पुंछ पहुंचे। इन लोगों ने अपनी कार बीच रास्ते में खड़ी कर दी। उसी समय अस्पताल की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड महबूब अहमद ने कार सवार लोगों को कार वहां से हटाने को कहा तो इस पर कार सवार लोग भड़क गए और उन्होंने गार्ड पर हमला कर उसे घायल कर दिया। उसके बाद ओपीडी पर्ची काउंटर पर पत्थर मारकर उसका शीशा भी तोड़ दिया। गार्ड ने इसकी जानकारी जिला अस्पताल पुंछ की अधीक्षक डॉ. शहनाज भट्टी को दी। उन्होंने उसी समय पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के चंद मिनटों में ही पुलिस की टीम अस्पताल परिसर में पहुंच गई। पुलिस की टीम ने जांच का कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी आरोपी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला अस्पताल पुंछ की अधीक्षक डॉ. शहनाज भट्टी का कहना है कि इस तरह की किसी भी हरकत को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी है उनके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

chat bot
आपका साथी