पीड़ित परिवार के सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए

जागरण संवाददाता, पुंछ : सीमावर्ती क्षेत्र बालाकोट में जिला आयुक्त मुहम्मद एजाज ने जनता दरबार लगाकर ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 08:57 PM (IST)
पीड़ित परिवार के सदस्यों 
को नियुक्ति पत्र दिए
पीड़ित परिवार के सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए

जागरण संवाददाता, पुंछ : सीमावर्ती क्षेत्र बालाकोट में जिला आयुक्त मुहम्मद एजाज ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने पिछले महीने पाक गोलाबारी में मारे गए पीड़ित परिवार के सदस्यों को एसआरओ-43 के तहत नियुक्ति पत्र भी भेंट किए।

सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों ने जिला आयुक्त को बताया कि क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या के साथ सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को उपचार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीमांत क्षेत्रों में बंकर बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जिस कारण गोलाबारी के दौरान लोगों को अपनी जान बचाने में परेशानी होती है। हमारी समस्याओं को जल्द दूर किया जाए नहीं तो अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

इस मौके पर जिला आयुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी हर समस्या दूर की जाएगी। बंकर बनाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान जिला आयुक्त के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी