किले की जमीन से हटवाएं अवैध कब्जे

जागरण संवाददाता, पुंछ : पुंछ किले की जमीन पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 09:00 PM (IST)
किले की जमीन से हटवाएं अवैध कब्जे
किले की जमीन से हटवाएं अवैध कब्जे

जागरण संवाददाता, पुंछ : पुंछ किले की जमीन पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया है। जिला आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जल्द किले की जमीन की निशानदेही करवाई जाए। जिन लोगों ने किले की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनकी सूची तैयार की जाए ताकि किले की जमीन को जल्द कब्जा मुक्त कर इसकी सुंदरता को बहाल किया जा सके।

जिला आयुक्त मुहम्मद एजाज ने अधिकारियों के साथ बैठक कर किले की जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए चर्चा की। इसके बाद जिला आयुक्त ने एसीआर की अध्यक्षता में टीम का गठन किया। इसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ नगर परिषद पुंछ के अधिकारी भी शामिल होंगे। यह टीम किले की जमीन की नए सिरे से निशानदेही करेगी। इसके बाद जिन लोगों ने किले की जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा है, उनकी सूची तैयार कर किले की जमीन को कब्जा मुक्त करवाने का प्रयास किया जाएगा। जिला आयुक्त ने कहा है कि वर्तमान में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा किले की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान किले की पूरी जमीन को हासिल कर किले की सुंदरता को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी