रक्षाबंधन के साथ ही संपन्न हुई बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा

जागरण संवाददाता, पुंछ : रक्षाबंधन के साथ ही बाबा बुड्ढा अमरनाथ की यात्रा संपन्न हो गई। इस अवसर पर का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Aug 2017 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 07 Aug 2017 11:25 PM (IST)
रक्षाबंधन के साथ ही संपन्न हुई बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा
रक्षाबंधन के साथ ही संपन्न हुई बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा

जागरण संवाददाता, पुंछ : रक्षाबंधन के साथ ही बाबा बुड्ढा अमरनाथ की यात्रा संपन्न हो गई। इस अवसर पर काफी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा बुड्ढा अमरनाथ पहुंचकर दर्शन किया।

सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर महामंडलेश्वर राजगुरु 1008 स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने बाबा बुड्ढा अमरनाथ में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के कमान अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके उपरांत भक्तों ने स्वामी विश्वात्मानंद को राखी बांध कर रक्षाबंधन कर पर्व मनाया। इस अवसर पर बाबा बुड्ढा अमरनाथ में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जिसमें काफी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ साथ रक्षाबंधन के दिन काफी भारी संख्या में राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी के दर्शन किए।

मंगलवार को स्वामी विश्वात्मानंद महाराज बाबा बुड्ढा अमरनाथ में वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना करने के उपरांत पवित्र छड़ी को लेकर दशनामी अखाड़ा पुंछ के लिए रवाना होंगे। यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पवित्र छड़ी यात्रा को सफल बनाने में सहयोग देने वाली संस्थाओं के सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी