गोलाबारी से ग्रस्त लोगों को दिया जरूरत का सामान

संवाद सहयोगी, पुंछ : मानवता और राष्ट्र सेवा युवा संगठन (यशान) ने पुंछ जिले के पाक गोलाबारी ग्रस्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 01:03 AM (IST)
गोलाबारी से ग्रस्त लोगों को दिया जरूरत का सामान
गोलाबारी से ग्रस्त लोगों को दिया जरूरत का सामान

संवाद सहयोगी, पुंछ :

मानवता और राष्ट्र सेवा युवा संगठन (यशान) ने पुंछ जिले के पाक गोलाबारी ग्रस्त गांव खड़ी करमारा का दौरा कर लोगों को खाद्य पदार्थ व अन्य जरूरत का समान वितरित किया।

युवा संगठन (यशान) के प्रधान इम्तियाज सलारिया ने कहा कि नियंत्रण रेखा के साथ पाकिस्तान द्वारा नियमित युद्धविराम के उल्लंघन के कारण यहां के लोगों के बीच भारी खौफ पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांव के लोगों में ज्यादातर किसान हैं, जो फसल और मवेशियों पर निर्भर हैं, लेकिन आए दिन पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी में खेतीबाड़ी करने में असमर्थ हैं व मवेशियों का पालन करना भी चुनौतीपूर्ण है, और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन व सरकार से मांग की। यशान के सदस्यों ने राजौरी व पुंछ के सीमावर्ती गांवों में जल्द से लोगों की सुरक्षा के लिए पक्के बंकर बनाने की मांग की। ताकि पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान नियंत्रण रेखा के साथ सटे गांव के लोग बंकर में छिपकर अपनी जान बचा सकें। इस दौरान इबरार अख्तर, इमरान गनी, शकील अहमद, तरुण शर्मा, मोहित शर्मा, असद शेख, आसिफ निशांत, इम्तियाज हुसैन, असिफ मीर आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ बालाकोट पुंछ व तरकुंडी राजौरी में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी की ¨नदा की व सरकार से पकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी