मुझे नहीं पता था कि इस तरह छोड़ कर चले जाओगे

जागरण संवाददाता, पुंछ : पाक गोलाबारी में शनिवार को राजौरी सेक्टर में नसीर मुहम्मद के शहीद होने की खब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jul 2017 01:30 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jul 2017 01:30 AM (IST)
मुझे नहीं पता था कि इस  तरह छोड़ कर चले जाओगे
मुझे नहीं पता था कि इस तरह छोड़ कर चले जाओगे

जागरण संवाददाता, पुंछ : पाक गोलाबारी में शनिवार को राजौरी सेक्टर में नसीर मुहम्मद के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव अजोट जिला पुंछ में मातम छा गया। शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शहीद नसीर के तीन बच्चे हैं और वो अपने अब्बू के आने का इंतजार कर रहे हैं। उसकी पत्नी वसीम अख्तर बार-बार बेहोश हो रही है। परिवार के अन्य सदस्य मुंह पर पानी डाल कर उसे होश में लाने का प्रयास कर रहे हैं। होश में आने के बाद वह एक ही बात कह रही है कि मुझे नहीं पता था कि तुम इस तरह छोड़ कर चले जाओगे।

सेना के अधिकारी व जवान नसीर के घर पहुंच कर परिवर के सदस्यों को नसीर के शहीद होने से सूचना दी। उसके बाद परिवार में चिख-पुकार मच गई। शहीद नसीर के खानदान से 15 युवक सेना में हैं और देश सेवा कर रहे हैं। नसीर का एक भाई है वह भी सेना में है। नसीर के घर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना था कि नसीर ईद पर छुट्टी आया था और चंद दिन रुकने के बाद अपनी ड्यूटी पर चला गया। नसीर के पड़ोसी कहते हैं कि वह जब भी अपने घर छुट्टी पर आता था तो वो हर समय अपने दोस्तों व आसपास के लोगों के साथ ही रहता था। नसीर काफी हंसमुख था, जिससे वह सभी का चहेता था।

chat bot
आपका साथी