बैट हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, पुंछ : नियंत्रण रेखा पर चकना-दा-बाग में पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 02:05 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 02:05 AM (IST)
बैट हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
बैट हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, पुंछ : नियंत्रण रेखा पर चकना-दा-बाग में पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले में शहीद दोनों जवानों को शुक्रवार सुबह पुंछ के सैन्य अस्पताल परिसर में श्रद्धांजलि अíपत की गई। इसके बाद शहीदों के पाíथव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ वायु सेना के विशेष विमान से महाराष्ट्र के लिए रवाना कर दिए गए।

25 डिवीजन के अधिकारियों ने शहीद नायक जाधव संदीप सरजीराव निवासी औरंगाबाद (महाराष्ट्र) व सिपाही सावन बलकु निवासी कोल्हापुर (महाराष्ट्र) के पाíथव शरीर पर पुष्पचक्र अíपत किए। इस दौरान अधिकारियों ने उत्तरी कमान प्रमुख व 16 कोर कमांडर की तरफ से भी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जवानों ने अपने शस्त्र उल्टे करके शहीदों को अंतिम विदाई ली।

-------------------

पाकिस्तान को दिया जा रहा कड़ा जवाब :

पुंछ में बैट हमले में दो जवानों के शहीद होने और कश्मीर में डीएसपी की पीट पीटकर हत्या की घटना पर उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है। डीएसपी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अब अलगाववादी मानवाधिकारों की बात क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इसका पता कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों से चलता है। उपमुख्यमंत्री जम्मू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी