पाक गोलाबारी जारी, बस सेवा और क्रॉस एलओसी ट्रेड बंद

जागरण संवाददाता, पुंछ : पाकिस्तानी सेना की ओर से सोमवार तड़के शुरू की गई गोलाबारी मंगलवार को भी दिनभर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Mar 2017 02:02 AM (IST) Updated:Wed, 15 Mar 2017 02:02 AM (IST)
पाक गोलाबारी जारी, बस सेवा और क्रॉस एलओसी ट्रेड बंद
पाक गोलाबारी जारी, बस सेवा और क्रॉस एलओसी ट्रेड बंद

जागरण संवाददाता, पुंछ : पाकिस्तानी सेना की ओर से सोमवार तड़के शुरू की गई गोलाबारी मंगलवार को भी दिनभर रुक रुककर जारी रही। भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत की जवाबी कार्रवाई में सीमा पार पाक सेना को काफी नुकसान होने की सूचना है।

सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए सोमवार को राह-ए-मिलन बस सेवा स्थगित रहने के बाद मंगलवार को क्रॉस एलओसी ट्रेड भी बंद रखा गया। इसके साथ एहतियातन सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है, जिन विद्याíथयों की पांचवीं, छठी, सातवीं की परीक्षाएं थी उन्हें भी अगले कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।

पाक ने सुबह पुंछ जिले के खड़ी, करमाड़ा सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ रिहायशी क्षेत्रों पर गोलाबारी शुरू की दी। भारत ने जब इसका जवाब दिया तो पाक ने रेंज बढ़ाते हुए 82 एमएम के मोर्टार दागने शुरू कर दिया। कुछ मोर्टार क्रॉस एलओसी ट्रेड सेंटर के ऊपर और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों के आसपास गिरे। इससे ट्रेड सेंटर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। भारतीय सेना के उच्चाधिकारी सीमा पर मौजूद रहकर पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

------------------

chat bot
आपका साथी