स्कूलों ने भी मनाया गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, जम्मू : 68वें गणतंत्र दिवस की धूम शहर और उसके आसपास के स्कूलों में भी रही। स्कूलों

By Edited By: Publish:Sat, 28 Jan 2017 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 28 Jan 2017 12:59 AM (IST)
स्कूलों ने भी मनाया गणतंत्र दिवस
स्कूलों ने भी मनाया गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, जम्मू : 68वें गणतंत्र दिवस की धूम शहर और उसके आसपास के स्कूलों में भी रही। स्कूलों में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

जम्मू संस्कृति स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन हरप्रीत सिंह आनंद ने तिरंगा फहराया और बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल रोहिणी ऐमा ने गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को जागरूक किया। कोआपरेटिव पब्लिक हाई स्कूल में भी ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गो ने तिरंगा फहराया और बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल अकलपुर में स्थानीय पूर्व सरपंच व स्कूल के हेडमास्टर शक्ति गुप्ता ने तिंरगा फहरा गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ कराया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

-----

लहराया शान से लहराया तिंरगा

जागरण संवाददाता, जम्मू : गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर व उसके आसपास के इलाकों में तिरंगा फहराकर लोगों ने देश के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट किया।

घो मनासा में भाजपा के किसान मोर्चा प्रधान राजेंद्र सिंह चिब और म्यूनिसिपल कमेटी के एग्जिक्यूटिव आफिसर देव राज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जबकि नरवाल पेन सतवारी कैंट मोहल्ला वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने भी अपने इलाके में तिरंगा फहराया और एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। टीम जम्मू की ओर से शक्ति नगर, रिहाड़ी चौक, मुबारक मंडी में गणतंत्र दिवस मनाया और वहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। टीम के चेयरमैन जोरावर सिंह ने मुबारक मंडी में ध्वजारोहण किया। उधर, अखनूर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया, जहां एसडीएम अखनूर सुनयना मेहता ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। वहीं, चौकी चौरा में एसडीएम गुरमुख सिंह ने तिरंगा फहराया जबकि पूर्व मंत्री मुस्तफा कमाल ने भी अखनूर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में तिरंगा फहराया।

chat bot
आपका साथी