कश्मीर के हालात केंद्र के हाथों से भी हुए बाहर

जागरण संवाददाता, पुंछ : जिले की सुरनकोट तहसील में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 02:34 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 02:34 AM (IST)
कश्मीर के हालात केंद्र  के हाथों से भी हुए बाहर

जागरण संवाददाता, पुंछ : जिले की सुरनकोट तहसील में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के हालात अब केंद्र व राज्य सरकारों के हाथों से बाहर हो चुके हैं। कश्मीर मसले को हल करने के लिए दोनों सरकारें विफल साबित हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हालात पर काबू करने के लिए जिस तरह से लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है यह सरकार का सही प्रयास नहीं है। इससे हालात और खराब होंगे न की ठीक। उन्होंने कहा कि पीडीपी ने जब भाजपा के साथ हाथ मिलाकर राज्य में सरकार का गठन किया था उसी समय यह लगने लगा था कि कश्मीर के हालात अधिक समय तक बेहतर नहीं रहने वाले हैं। अगर सख्त कार्रवाई से हालात में सुधार नहीं होगा बल्कि हालात और खराब होंगे। सरकार को लोगों के साथ बातचीत करके हालात को बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए, लेकिन यह सरकार कश्मीर में नजर ही नहीं आ रही है। सरकार के मंत्री व अधिकारी अन्य क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं जबकि इनको कश्मीर में रहकर हालात को बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी