पाक की पुंछ में भारी गोलाबारी

जागरण संवाददाता, पुंछ : पुंछ जिले के बालाकोट व बीजी सेक्टर में पाक सेना ने बुधवार शाम पांच बजे भारी

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 02:19 AM (IST)
पाक की पुंछ में भारी गोलाबारी

जागरण संवाददाता, पुंछ : पुंछ जिले के बालाकोट व बीजी सेक्टर में पाक सेना ने बुधवार शाम पांच बजे भारी गोलाबारी की। भारतीय चौकियों के अलावा रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार शेल भी दागे गए। वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया। बावजूद पाक सेना ने गोलाबारी लगातार जारी रखी।

जानकारी के अनुसार पाक सेना ने सबसे पहले बालाकोट सेक्टर के तरकुंडी क्षेत्र में गोलाबारी शुरू की। इसके बाद बीजी सेक्टर में भी सैन्य चौकियों को निशाना बनाया। भारतीय क्षेत्र में 82एमएम मोर्टार भी दागे गए। गोलाबारी में सीमा पर किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ। पिछले तीन दिनों से पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर रही है। 16 अक्टूबर को बालाकोट सेक्टर के तरकुंडी क्षेत्र में पाक सेना ने स्नाइपर राइफल से भारतीय सेना के जवान सधीश कुमार को निशाना बनाया था। इसके बाद सेक्टर में पाक सेना की गोलाबारी बंद थी, लेकिन बुधवार शाम को फिर से इस सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी। सीमा पार से हो रही गोलीबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रिहायशी क्षेत्रों में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

chat bot
आपका साथी