इमारत में हुए विस्फोट में श्रमिक घायल

जागरण संवाददाता, पुंछ : मिनी सचिवालय की इमारत के अंदर संदिग्ध हालात में हुए विस्फोट में बिहार का रहन

By Edited By: Publish:Tue, 04 Oct 2016 01:38 AM (IST) Updated:Tue, 04 Oct 2016 01:38 AM (IST)
इमारत में हुए विस्फोट 
में श्रमिक घायल

जागरण संवाददाता, पुंछ : मिनी सचिवालय की इमारत के अंदर संदिग्ध हालात में हुए विस्फोट में बिहार का रहने वाला श्रमिक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को मिनी सचिवालय में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें चार आतंकी मारे गए थे और पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया था। मुठभेड़ में मिनी सचिवालय की इमारत काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई थी। सोमवार को इमारत की मरम्मत के दौरान यसराज आलम पुत्र अमजद उल्ला निवासी पटिया, बिहार को कोई संदिग्ध वस्तु मिली। उसने जैसे ही हाथ लगाया विस्फोट हो गया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस व खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है।

chat bot
आपका साथी