जवान, स्वास्थ्य कर्मी व चालक सहित 12 कोरोना पॉजिटिव, मेंढर बाजार सहित कई क्षेत्र रेड जोन घोषित

जागरण संवाददाता राजौरी पुंछ जिले में 12 नए कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिले में क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:15 AM (IST)
जवान, स्वास्थ्य कर्मी व चालक सहित 12 कोरोना पॉजिटिव, मेंढर बाजार सहित कई क्षेत्र रेड जोन घोषित
जवान, स्वास्थ्य कर्मी व चालक सहित 12 कोरोना पॉजिटिव, मेंढर बाजार सहित कई क्षेत्र रेड जोन घोषित

जागरण संवाददाता, राजौरी :

पुंछ जिले में 12 नए कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या 85 पहुंच गई है। नए रोगियों में पुलिस कर्मी, टाटा मोबाइल चालक व जिला अस्पताल पुंछ की स्टाफ नर्स भी शामिल है। जिसके बाद जिले में कई लोगों को रेड जोन व बफर जोन घोषित कर दिया गया है। मेंढर बाजार के पास रहने वाला टाटा मोबाइल चालक पाजिटिव आया है जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है। अधिकारियों ने कहा कि चालक कुछ रोज पहले कश्मीर से वापस पैदल लोटा और इसने अपना यात्रा इतिहास अधिकारियों को नहीं बताया। जब अधिकारियों को पता चला की यह कश्मीर से आया है तो उसी समय इसके नमूने लिए गए और बुधवार को आई रिपोर्ट में चालक में कोरोना के संक्रमण पाए गए। जिसके बाद मेंढर शहर जो गोल्द पंचायत में पड़ता है इसके साथ धारगलून लोअर पंचायत को रेड जोन घोषित कर दिया गया है और पूरी तरह से लाक डाउन कर दिया गया है। रेड जोन वाले क्षेत्रों में किसी के भी आने जाने की कोई अनुमति नहीं होगी और न ही कोई वाहन चलेगा। इन दोनों रेड जोन के साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित कर दिया गया है।

दूसरी ओर, जम्मू और कश्मीर सशस्त्र पुलिस कर्मी मेंढर के अरी क्षेत्र के निवासी की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है जिसके बाद सलवा टाप, अढ़ी पलेसर व अढ़ी कोटान को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। जबकि आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन।इस बीच, जिला प्रशासन ने पुंछ के जिला अस्पताल के एक हिस्से को सील करने का भी आदेश जारी कर दिया है। क्योंकि जिला अस्पताल में नियुक्त स्टाफ नर्स भी कोरोना संक्रमित पाई है। स्टाफ नर्स की ड्यूटी महिला रोग वार्ड में थी। इसके बाद पुंछ शहर के जिला अस्पताल से लेकर शेर-ए-कश्मीर कालोनी के चौक तक रेड जोन घोषित कर दिया है व इसके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन।इस बीच मेंढर अस्पताल में भर्ती चार कोरोना के रोगियों के ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। ब्लाक चिकित्सा अधिकारी मेंढर डाक्टर पीए खान ने कहा कि चारों रोगी पूरी तरह से ठप हो चुके है और उन्हें घर भेज दिया गया है और यह 21 दिनों तक अपने घरों में ही क्वारंटाइन रहेंगे।

chat bot
आपका साथी