महिलाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी बिलावर लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से स्वीप कार्यक्रम के तह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 02:58 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 02:58 AM (IST)
महिलाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक
महिलाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बिलावर : लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता लाने के प्रयास किया जा रहे हैं, ताकि महिला वोटर अधिक से अधिक भाग ले सकें। उपजिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को महिलाओं को जागरूक करने के लिए लाखड़ी में एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसके लिए महिला मतदाताओं को संकल्प भी दिलाया गया।

शनिवार को लाखड़ी में आयोजित वीमेन इलेक्टोरल काफ्रेंस में तहसीलदार बिलावर विशाल सिंह परिहार मुख्यअतिथि थे। स्वीप कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर सीडीपीओ पुलकित दत्ता ने वीमेन काफ्रेंस में महिला वोटरों से कहा कि एक परिवार में मा-बहन, बेटी और पत्नी एक स्तंभ का काम करती हैं। इसलिए लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में भी वे लोग सामने आएं। इसके लिए आने वाले दिनों में जनभागीदारी की भी जरूरत होगी। यहा महिलाएं अपने परिवार के सभी सदस्यों को 18 अप्रैल को प्रेरित करें किके अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लें। कार्यक्रम के अंत में नोडल ऑफिसर पुलकित दत्ता ने सभी को मतदान में भाग लेने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में सरपंच लाखड़ी नारायण दत्त त्रिपाठी के अलावा बड़ी संख्या में महिला शिक्षकों, डॉक्टरों, महिला पंचों और गृहणियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी