पत्नी ने थाने में शिकायत की तो एसपीओ ने कुएं में लगाई छलांग

जागरण संवाददाता कठुआ पत्‍‌नी द्वारा महिला थाने में शिकायत किए जाने से क्षुब्ध एक एसपीओ ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 01:44 AM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 06:19 AM (IST)
पत्नी ने थाने में शिकायत की तो एसपीओ ने कुएं में लगाई छलांग
पत्नी ने थाने में शिकायत की तो एसपीओ ने कुएं में लगाई छलांग

जागरण संवाददाता, कठुआ :

पत्‍‌नी द्वारा महिला थाने में शिकायत किए जाने से क्षुब्ध एक एसपीओ ने वीरवार गांव के कुंए में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एसपीओ को कुएं से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

एसपीओ द्वारा कुंए में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपीओ को बचाने में जुट गए और उसे बचाने में सफल रहे। कुंए में निकालने के बाद एसपीओ को बेहोशी की हालत में जीएमसी कठुआ में उपचार के लिए लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद एसपीओ की हालत में सुधार है।

बताया गया है कि एसपीओ की पत्‍‌नी महिला थाना प्रभारी के पास उसकी शिकायत लेकर पहुंच गई। उसका आरोप था कि उसे खर्चा नहीं दिया जाता है और वह परेशान रहती है। महिला थाना प्रभारी ने एसपीओ को बुलाकर परिवार के सामने उसे तीन हजार रुपये प्रति माह खर्च देने के लिए कहा। एसपीओ ने कहा कि उसका इतना वेतन नहीं है कि वह तीन हजार रूपये महीना उसे खर्च दे सके। दोनों में मौके पर तो किसी तरह सुलह कराइ गई, लेकिन जब गांव पहुंचे तो वहां जाकर एसपीओ ने कुएं में छलांग लगा दी।

chat bot
आपका साथी