वीकेंड लाकडाउन की सफलता में बारिश भी बनी मददगार

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 06:18 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 06:18 AM (IST)
वीकेंड लाकडाउन की सफलता में बारिश भी बनी मददगार
वीकेंड लाकडाउन की सफलता में बारिश भी बनी मददगार

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगाया गया वीकेंड लाकडाउन दिन भर बारिश के चलते काफी प्रभावी रहा। इससे शहर की मुख्य सड़कों के अलावा बाजारों व गलियों में सन्नाटा दिखा। हालांकि आपात सेवाओं की दुकानें खुली रहीं, जबकि आवश्यक सेवा वाली सब्जी, फल, दूध, किराना आदि की दुकानें तय 12 बजे तक खुली रही। बारिश का इस पर भी असर पड़ा। हालांकि गणतंत्र दिवस समारोह व वीकेंड लाकडाउन को सफल बनाने के लिए शहर के चौक-चौराहों, मार्गो पर सुरक्षा बल नाके लगाकर तैनात रहे। इससे शहर के सबसे व्यस्त कालेज रोड पर भी कम आवाजाही देखी गई। सिर्फ सुबह स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी व विद्यार्थियों की रिहर्सल बिना किसी रुकावट जारी रही। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के चलते स्टेडियम में व्यवस्था करने का क्रम रविवार को जारी रहा। इसमें सोमवार को शहर में मुख्य कार्यक्रम फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जानी है। हालांकि वीकेंड लाकडाउन की अवधि सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होगी। उसके बाद बाजार में सभी तरह की सामान्य गतिविधियां बहाल होगी। गैर जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी और यात्री बसें भी चलेंगी। गणतंत्र दिवस व पंजाब विस चुनाव के मद्देनजर में जिले में हाई अलर्ट : गणतंत्र दिवस समारोह एवं पंजाब विस चुनाव के मद्देनजर में जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। लखनपुर से लेकर हाईवे, हाईवे से सीमा और शहर में सुरक्षा चक्र को जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात करके मजबूत बना दिया गया है। पुलिस ने सुरक्षा के लिए विशेष नाके लगा लिए हैं और वहां से गुजरने वाले हर किसी को नाके पर रोककर जांच एवं पूछताछ की जा रही है। सीमा पर बीएसएफ, शहर व हाईवे पर सीआरपीएफ, सीआइएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी