तरनाह व शाप नाले का जलस्तर बढ़ा, संपर्क कटा

संवाद सहयोगी हीरानगर क्षेत्र में रविवार शाम को हुई मूसलधार बारिश के कारण क्षेत्र में बहने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 06:38 AM (IST)
तरनाह व शाप नाले का जलस्तर बढ़ा, संपर्क कटा
तरनाह व शाप नाले का जलस्तर बढ़ा, संपर्क कटा

संवाद सहयोगी, हीरानगर : क्षेत्र में रविवार शाम को हुई मूसलधार बारिश के कारण क्षेत्र में बहने वाले नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तरनाह और शाप नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने से हीरानगर, चकड़ा,पानसर, पहाड़पुर ,जंगी चक, शेरपुर और लोंडी, लडवाल के बीच आवाजाही बंद हो गई। वहीं धान की फसल के लिए बारिश उपयोगी साबित हुई है। पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश नहीं होने से धान की फसल सूखने लगी थी और बिजली की अघोषित कटौती की वजह से किसानों को पंप सेटों से सिंचाई करने में दिक्कत आ रही थी। अब खेतों में पानी भर जाने से अगले कुछ दिनों तक पंपों से सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे बिजली की समस्या का भी कुछ हदतक समाधान हो जाएगा। क्योंकि पंप सेटों के चलने से ही रिसीविंग स्टेशनों पर लोड बढ़ रहा था और बिजली विभाग को अघोषित कटौती करनी पड़ती थी।

chat bot
आपका साथी