अस्पताल में स्टाफ के लिए सातवें दिन भी जारी रहा धरना

संवाद सहयोगी बिलावर स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण पिछले 7 दिन से मेडिकल स्टाफ की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 08:06 AM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 08:06 AM (IST)
अस्पताल में स्टाफ के लिए सातवें दिन भी जारी रहा धरना
अस्पताल में स्टाफ के लिए सातवें दिन भी जारी रहा धरना

संवाद सहयोगी, बिलावर : स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण पिछले 7 दिन से मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की माग को लेकर धरने पर बैठे बाजल भटवाल के ग्रामीणों के समर्थन में बाकी गाव के लोग भी धीरे-धीरे आगे आने लगे हैं। लोगों की माग है कि विभाग अस्थाई तौर पर नहीं, बल्कि स्थाई तौर पर स्टाफ को नियुक्त करे तभी उन लोगों का धरना समाप्त होगा।

बाजल भटवाल न्यू टाइप प्राइमरी चिकित्सा केंद्र में मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की माग को लेकर लोगों का धरना शुक्रवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को धरने पर बैठे लोगों की सुध लेने के लिए भी समय नहीं मिला। इससे गुस्साए लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षित कार्यप्रणाली से गुस्साए लोगों ने अब आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। बाजल भटवाल के ग्रामीणों द्वारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की माग को लेकर दिए जा रहे धरने की अगुआई कर रहे जतिंदर सिंह पटियाल का कहना है कि विभाग जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करे। लोगों का कहना है कि उन लोगों को मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की माग को लेकर बैठे हुए 7 दिन हो चले हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी धरने पर बैठे लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अब वे लोग स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आमरण अनशन शुरू करेंगे। इसलिए उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द स् जल्द पूरा किया जाए।

chat bot
आपका साथी