बरवाल में उद्योग लगाने का प्रस्ताव का ग्रामीणों ने किया विरोध

संवाद सहयोगी कठुआ बरवाल सहित आसपास के गांवों के लोगों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 01:18 AM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 01:18 AM (IST)
बरवाल में उद्योग लगाने का प्रस्ताव का ग्रामीणों ने किया विरोध
बरवाल में उद्योग लगाने का प्रस्ताव का ग्रामीणों ने किया विरोध

संवाद सहयोगी, कठुआ : बरवाल सहित आसपास के गांवों के लोगों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है। इसी को लेकर लोगों के प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलने पहुंचा। जिसमें कई पंच-सरपंचों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

ग्रामीण पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि उन्हें सुनने में आ रहा है कि इलाके को औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिन्हित किया गया है, लेकिन लोगों से इस बारे में पूछा तक नहीं गया। लोगों की राय नहीं जानी र्क। उन्होंने कहा कि अगर इन इलाकों में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया गया तो लोग इसके विरोध में आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। इससे पर्यावरण को भी काफी नुकसान होगा। ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे ने भी मार्ग पर अंडरपास का निर्माण लगा रखा है लेकिन वहां काम अधूरा है जिससे परेशानियां बढ़ रही हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने इलाके से निकलने वाले नहर को लेकर कहा कि इसके निर्माण के कारण कई घरों को नुकसान होगा। मौजूदा सर्वे में कई गांवों के घरों को नुकसान होगा। ऐसा वह किसी सूरते में होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि लोगों की तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन बरवाल गांव में आए।

chat bot
आपका साथी