मुआवजे को लेकर एडीसी से मिले ग्रामीण

संवाद सहयोगी, बिलावर : पीएमजीएसवाई के तहत द्रमनी से सुनैना चौरा के लिए बनी सड़क का आज तक मुआवजा न मिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 08:53 PM (IST)
मुआवजे को लेकर एडीसी से मिले ग्रामीण
मुआवजे को लेकर एडीसी से मिले ग्रामीण

संवाद सहयोगी, बिलावर : पीएमजीएसवाई के तहत द्रमनी से सुनैना चौरा के लिए बनी सड़क का आज तक मुआवजा न मिलने से गुस्साए भूमि मालिकों ने एडीसी बिलावर से न्याय की गुहार लगाई है। इनका कहना है कि एक तो उनकी जमीनें सड़क निर्माण के दौरान आई, दूसरी ओर उन लोगों के मकान जमीन में हो रहे भूस्खलन से जर्जर हो गए हैं। राजस्व विभाग से उनके नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिया जाए। एडीसी बिलावर से मिले गुड़ा कल्याल के जोगिंद्र कुमार, तिल राज, पवन कुमार, शकर सिंह, पंजाब सिंह, गामी दीन, रहम अली, दर्शन सिंह, हुकम चंद आदि ने बताया कि 2008 को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने द्रमनी से सुनैना चौरा सड़क मार्ग के लिए पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा उन लोगों की जमीनों के बीचो बीच से सड़क निकाल दी हैं। लेकिन उनको जमीन का मुआवजा आजतक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीएमजीएसवाई विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उल्टा सड़क निर्माण के कारण गांव के पुन्नू राम पुत्र नेलहा, ठाकरी देवी पत्नी गालो राम, मुंशी राम पुत्र लालो और अब्दुल रशीद पुत्र मीरवाइज की जमीनों में सड़क बनाने से भूस्खलन हो रहा है, जिसकी चपेट में आकर इन लोगों को घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और लाखों की संपत्ति बर्बाद हो रही है। इसलिए पीएमजीएसवाई विभाग सड़क निर्माण में आई जमीन के साथ साथ संपत्ति को हुए नुकसान का भी मुआवजा दें। एडीसी बिलावर जोगिंद्र सिंह राय ने तहसीलदार रामकोट को सड़क को मुआवजे के कागज बनाकर उनके कार्यालय में जल्द भेजने के निर्देश दिए ताकि लोगों को मुआवजे की राशि जल्द मिल सके।

chat bot
आपका साथी