तहसीलदार ने दिए 24 कनाल 18 मरले जमीन खाली करने के निर्देश

संवाद सहयोगी, बसोहली : जिला उपायुक्त रोहित खजुरिया व एडीसी संजय गुप्ता के दिशा निर्देश पर तहसीलदार म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 06:26 PM (IST)
तहसीलदार ने दिए 24 कनाल 18 मरले जमीन खाली करने के निर्देश
तहसीलदार ने दिए 24 कनाल 18 मरले जमीन खाली करने के निर्देश

संवाद सहयोगी, बसोहली : जिला उपायुक्त रोहित खजुरिया व एडीसी संजय गुप्ता के दिशा निर्देश पर तहसीलदार मदन लाल केरनी ने नगाली गांव में स्टेट लैंड पर अवैध कब्जा किए हुए व्यक्ति को जमीन को बिना विलंब खाली करने के निर्देश जारी किए हैं।

तहसीलदार कार्यालय से जमीन को खाली करने को लेकर एनटीबी 401 एक पत्र जारी कर गांव के निवासी शेर सिंह पुत्र जगतु निवासी नगाली को निर्देश जारी किए गए हैं कि खसरा नंबर 30 में 9 कनाल 18 मरले जमीन जो कि राज्य सरकार की है को खाली किया जाए। गोडल गांव के नाफा, बुदु राम पुत्र चुरु निवासी गोडल को भी खसरा नंबर 1085-545 के अंतर्गत 5 कनाल भूमि को खाली करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसी प्रकार से केसरु पुत्र सियामु निवासी गोडल को 1085-545 खसरा नंबर से 10 कपाल भूमि को खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं। तहसीलदार ने सेक्शन 133 जम्मू कश्मीर राज्य लैंड रेवेन्यू एक्ट के अंतर्गत इन तीनों अवैध कब्जा धारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसी संदर्भ में एसएचओ बसोहली अनिल शर्मा व नायब तहसीलदार को भी पत्र दिया गया है। आने वाले दिनों में जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी