जिले में डेंगू के दो और नए मामले सामने आए

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में इस बार भी डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 01:54 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:59 AM (IST)
जिले में डेंगू के दो और नए मामले सामने आए
जिले में डेंगू के दो और नए मामले सामने आए

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में इस बार भी डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दो और डेंगू के मामले आने से जिले में अब पीड़ितों की संख्या 8 पहुंच गई है। दो नए मामलों में एक और बुद्धि गांव तो दूसरा चक देसा सिंह गांव में आया है। चक देसा सिंह में पहला और बुद्धि गांव में यह 5वां मामला आ चुका है। जिसके चलते इस बार डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप बुद्धि गांव में देखने को आ रहा है। इसके अलावा तीन अन्य मामलों में एक शहर के वार्ड एक, दूसरा नगरी कस्बे और तीसरा चक देसा सिंह गांव में आया है।

लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों में पीड़ितों के घरों में आवश्यक दवाइयों के छिड़काव कराने की मुहिम शुरू कर दी है। इसके अलावा उन घरों के आसपास भी स्प्रे करने के निर्देश सीएमओ डॉ. अशोक चौधरी ने कर दिए हैं। चौधरी ने बताया कि इस बार जिले में जीएमसी कठुआ में डेंगू के संदिग्ध मरीज के खून की जांच रोज होने के बाद उसी दिन रिपोर्ट आ रही है। इसलिए लोग डेंगू के लक्षण दिखने पर सीधे जीएमसी कठुआ में अपने रक्त की जांच कराएं, ताकि समय रहते इलाज भी किया जाए। डेंगू पीड़ित का यहीं पर इलाज संभव है।

chat bot
आपका साथी