न्यायाधीश संजय गुप्ता के असामयिक निधन पर दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी कठुआ जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 12:15 AM (IST)
न्यायाधीश संजय गुप्ता के असामयिक निधन पर दी श्रद्धांजलि
न्यायाधीश संजय गुप्ता के असामयिक निधन पर दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, कठुआ: जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय गुप्ता के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि कार्यकम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजात शत्रु शर्मा ने कहा कि न्यायमूर्ति संजय गुप्ता के असामयिक निधन के कारण जम्मू-कश्मीर की कानूनी बिरादरी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर न्यायपालिका में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा आने वाली पीढि़यों द्वारा याद किया जाएगा। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अजात शत्रु ने बताया कि वे एक अच्छा न्यायविद, वकील, मित्र, दार्शनिक मार्गदर्शक थे, उनके सकारात्मक ²ष्टिकोण को अच्छी तरह से जाना जाता थे, जिसने उन्हें बेंच और बार की यादों में शाश्वत बना दिया था। हम इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। बार एसोसिएशन कठुआ की कार्यकारी समिति के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में शांति स्थापित करने के लिए शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान एडवोकेट रामित जसरोटिया, एडवोकेट दविद्र सिंह, एडवोकेट कमलजीत सिंह, निशांत सिंह, पवनदीप सिंह, अभिषेक, अभिनव जंडियाल, वरुण गुप्ता, मनदीप सिंह, श्रीकांत सागर रैना, अनिल सिंह अंडोत्रा, अभिषेक खजुरिया, एडवोकेट राहुल खजूरिया, एडवोकेट सुरजीत कुमार, मलकीत सिंह, तरूण गुप्ता, केशव वर्मा, विरेंद्र सैनी, अमित खजुरिया, सोनिया शर्मा, उपासना गुप्ता, हरप्रीत कौर, अमनदीप सिंह, पलक शर्मा सहित अन्य एडवोकेट मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी