आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, हीरानगर : जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र हीरानगर मोड़ पर 1 अक्टूबर 2002 में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 07:17 AM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 07:17 AM (IST)
आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, हीरानगर : जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र हीरानगर मोड़ पर 1 अक्टूबर 2002 में विधानसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तानी हमले में मारे गए स्थानीय लोगों की आत्मिक शाति के लिए यूथ फेडरेशन हीरानगर द्वारा श्रद्धाजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें फेडरेशन के सदस्यों व मृतकों के परिजनों ने हवन किया और मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर यूथ फेडरेशन के प्रधान धीरज गुप्ता ने कहा कि 16 साल पूर्व आज ही के दिन हुई घटना को स्थानीय लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं जब सीमा पार कर आतंकी एक मिनीबस को अगवा कर नेशनल हाईवे पर पहुंच गए थे और लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस घटना में 12 लोग मारे गए थे जिनमें 9 स्थानीय लोग थे। अगले दिन हीराज्य पुलिस के डीएसपी जगजीत सिंह भी शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि मृतकों की आत्मा की शाति के लिए यूथ फेडरेशन द्वारा हर वर्ष मृतकों के परिजन मिलकर श्रद्धाजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कतहा कि सरकार को आतंकवाद के खात्मे के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर किरण शर्मा, संजीव शर्मा, सतीश शर्मा, मनोहर लाल, रामलीला क्लब के प्रधान नीतू शर्मा, रमेश कुंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी