लकड़ी का तीन मंजिला मकान राख

संवाद सहयोगी, बनी : कस्बे से दो किलोमीटर दूर गाव सेरू में तीन मंजिला मकान चंद मिनटों में खाक हो गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 07:49 PM (IST)
लकड़ी का तीन मंजिला मकान राख
लकड़ी का तीन मंजिला मकान राख

संवाद सहयोगी, बनी : कस्बे से दो किलोमीटर दूर गाव सेरू में तीन मंजिला मकान चंद मिनटों में खाक हो गया। तिनका तिनका जोड़ कर बनाया गया यह आशियाना चंद पल में ही राख हो गया। शनिवार को हुई इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।

घर के मालिक बिशंभर दास सुपुत्र जोधराम निवासी सेरू बनी परिवार सहित घर से दूर घास काटने गया था। उस समय घर में कोई भी नहीं था। गाव वालों ने जैसे ही घर की तीसरी मंजिल से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने इसकी सूचना बिशंभर दास को दी। आनन-फानन में गाव के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बनी मोहन लाल भी पुलिस पार्टी सहित वहा पहुंचे। लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश पर फिर भी पूरा घर आग की भेंट चढ़ गया। घर में कितने सामान का नुकसान हुआ है, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका लेकिन गृहस्वामी के अनुसार आग लगने की इस घटना में उसका घर व अंदर रखा सारा सामान जल गया है जिसकी कीमत लाखों में है।

घटना के बाद राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार बनी सुदेश कुमार ने वहा पर हुए नुकसान का जायजा लिया। वहीं एमएलए बनी जीवन लाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने सरकार से जल्द मुआवजा दिए जाने की माग की। भाजपा के मंडल प्रधान ठाकुर दास, पवन चौहान, रतन चंद शर्मा आदि ने माग की है कि बनी में फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। क्योंकि हर वर्ष बनी में इस तरह की आगजनी की घटना होती रहती है इससे न तो अभी तक प्रशासन और न ही सरकार ने गंभीर रूप से लिया है। अगर बनी में फायर ब्रिगेड की सुविधा हो तो इस किस्म की आगजनी की घटना से नुकसान कम हो सकता है।

chat bot
आपका साथी