तीन भैंस चोरी होने पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, आरोप

संवाद सहयोगी, हीरानगर : रविवार की रात को हीरानगर जंगी चक वेलियां से तीन भैंस चोरी करने वाले व्यक्ति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:20 PM (IST)
तीन भैंस चोरी होने पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, आरोप
तीन भैंस चोरी होने पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, आरोप

संवाद सहयोगी, हीरानगर : रविवार की रात को हीरानगर जंगी चक वेलियां से तीन भैंस चोरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल शनिवार को तहसीलदार हीरानगर अवतार सिंह से मिला और उनसे कार्रवाही करने की मांग की।

शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता एडवोकेट विजय शर्मा का कहना है कि रविवार की रात को नारायण दत्त, चमन लाल और निक्का राम की तीन भैंसें चोरी हो गई थीं। जो सोमवार को तलाश करने पर तरनाह नाले के साथ लगते एक गुज्जर के डेरे में बंधी हुई मिली। उन्होंने कहा की तीनों व्यक्तियों ने चोरी की रिपोर्ट हीरानगर थाने में भी दी थी लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की।

भाजपा नेता का कहना है कि कस्बे के साथ लगते गांवों में इससे पहले भी पशुओं के अलावा पंप सेटों पर लगी मोटरों की चोरियां हुई थीं। लोग पुलिस के पास जाते है लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। इस कारण चोरी के मामले बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाही करना है अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग इस मांग को लेकर धरना लगाकर बैठ जाएंगे। वहीं तहसीलदार ने शिष्टमंडल में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। शिष्टमंडल में प्रकाश चंद, मदन लाल, बारू राम, अनंत राम, दया राम, चमन लाल आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी